अजमल की संघर्षपूर्ण जीत, हिंदुस्तान और नेशनल ड्रॉ खेले

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 06-05-2024
Ajmal's hard-fought victory, India and National draw
Ajmal's hard-fought victory, India and National draw

 

नई दिल्ली. डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के एक रोमांचक मुकाबले में अजमल एफसी ने दिल्ली टाइगर्स को 4-2से हराकर सुपर सिक्स में पहुंचने की संभावना को बनाए रखा है.

विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए दिन के पहले मैच में नेशनल यूनाइटेड ने हिंदुस्तान एफसी के विरुद्ध 2-2से ड्रॉ खेला और अंक बांट कर दोनों टीमों ने अंतिम छह के लिए दावा पेश कर दिया है.

अजमल के लिए अभय सिंह, हैरी, पंकज नेगी और शोर्यबल्या ने गोल जमाए. पराजित टाइगर्स ने जमकर संघर्ष किया और विलबुय एवम अक्षय हुरिया के गोलों से मैच में वापसी की, लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते मैच गंवाना पड़ा. अजमल के सौरभ शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया.

हिंदुस्तान और नेशनल के मध्य खेला गया मैच नाटकीय रहा. हिंदुस्तान ने तालिब नजीर और रॉबिनसन के गोलों से दो गोलों की बढ़त लेने के बाद अंक बांट लिए. नेशनल के लिए लालबोइलें और विलबर्ट ने तोहफे में मिले गोल जमाए.

मैच में गंभीरता की कमी को देखते हुए आयोजन समिति ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया. नेशनल और हिन्दुस्तान ने 15-15 मैच खेल कर क्रमशः 15 और 14 अंक बना लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :    IAS शाह फैसल ने बताया, निवेश से कारोबार तक... राजनीति से शिक्षा तक, कितना बदला कश्मीर?
ये भी पढ़ें :    लोकसभा चुनाव 2024 :असम जीतने की लड़ाई और मुस्लिम मतदाओं का रुख
ये भी पढ़ें :    भारत-ओमान संबंध मजबूत करने को आठ महीने चली व्याख्यान श्रृंखला, बनाया रिकाॅर्ड
ये भी पढ़ें :    स्मृति दिवस: प्रोफेसर शमीम हनफ़ी ,मुल्क की सांझा संस्कृति के पैरोकार