मुसलमानों को मिल रहा चार प्रतिशत आरक्षण खत्म कर देंगेः अमित शाह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-11-2023
 Amit Shah
Amit Shah

 

जगतियाल (तेलंगाना). 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना चुनावों से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर देगी और इसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के बीच वितरित किया जाएगा.

अमित शाह ने सोमवार को तेलंगाना के जगतियाल में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, ‘‘हम मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण खत्म कर देंगे और हम इसे एससी, ओबीसी और एसटी को देंगे.’’ शाह ने एससी श्रेणी के तहत तेलंगाना में मडिगा समुदाय के लिए आरक्षण की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि मडिगा समुदाय को एससी श्रेणी के तहत आरक्षण में ऊर्ध्वाधर कोटा मिलेगा.’’ शाह ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, जिन्हें केसीआर के नाम से जाना जाता है, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के डर से ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ नहीं मनाते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘क्या हमें रजाकारों से अपनी मुक्ति को याद करने के लिए हैदराबाद मुक्ति दिवस नहीं मनाना चाहिए? ओवेसी के डर से केसीआर हैदराबाद मुक्ति दिवस नहीं मनाते हैं. लेकिन हम ओवेसी से नहीं डरते. हम तेलंगाना में अपनी सरकार बनने के बाद राज्य दिवस के रूप में हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे.’’

केसीआर और औवेसी दोनों पर अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा, ‘‘उनका चुनाव चिह्न कार है. लेकिन इसका स्टीयरिंग न तो केसीआर के पास है, न केटीआर के पास और न ही कविता के पास, यह औवेसी के पास है. क्या उनके हाथों में तेलंगाना की गाड़ी ठीक से चल सकती है?’’

‘वंशवादी राजनीति’ को लेकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), एआईएमआईएम और कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये सभी पार्टियां ‘2जी, 3जी और 4जी’ पार्टियां हैं.

अमित शाह ने कहा, ‘‘बीआरएस, मजलिस और कांग्रेस 2जी, 3जी और 4जी पार्टियां हैं. 2जी का मतलब है केसीआर और केटीआर. 3जी का मतलब है ओवेसी के दादा, उनके पिता और ओवेसी. 4जी का मतलब है जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी. इसमें आपकी जगह कहां है ?’’

केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि की सराहना करते हुए शाह ने कहा, ‘‘पीएम मोदी चंद्रयान पर सवार होकर भारत के तिरंगे को चंद्रमा पर ले गए हैं. मोदी ने नई संसद का निर्माण किया है. मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है और पूरे विश्व में भारत का कद बढ़ाया है. मोदी ने भारत के आर्थिक आकार को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है.’’

तेलंगाना में कथित घोटालों को लेकर बीआरएस पर हमला करते हुए शाह ने कहा, ‘‘उन्होंने मिशन भागीरथ घोटाला, मियापुर भूमि घोटाला, आउटर रिंग रोड घोटाला, कालेश्वरम घोटाला, शराब घोटाला, ग्रेनाइट खनन घोटाला और मिशन काकतीय घोटाला किया.’’ अमित शाह ने राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर अयोध्या की मुफ्त यात्रा का भी वादा किया.

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाता है. यदि आप भाजपा को वोट देकर सत्ता में लाते हैं तो हम आपकी यात्रा का भुगतान बारी-बारी से करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों ने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया है.

 

ये भी पढ़ें :  बिहार की चूड़ियों से सज रहीं दुल्हनें
ये भी पढ़ें :   गुलाम मोहम्मद मीर उर्फ मोमा कन्नाः आतंकवाद के सफाए में अहम किरदार