शुरू हुई तीसरे चरण की वोटिंग, 93 सीटों पर हो रहा है मतदान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-05-2024
Third phase of voting started, voting is taking place on 93 seats
Third phase of voting started, voting is taking place on 93 seats

 

नई दिल्ली.

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. इस चरण में 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण की यह चुनावी प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त होनी है.

मंगलवार को हो रहे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मतदान करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में बनाए गए एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डालेंगे. तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख नेताओं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं.

गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस चुनाव में दावेदार हैं, वह मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के बरहामपुर में अधीर रंजन चौधरी और मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दिग्विजय सिंह मैदान में हैं.

इनके अलावा गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक लगभग तीसरे चरण में 17.24 करोड़ से अधिक मतदाता हैं.

17.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 8.85 करोड़ पुरुष व 8.39 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 85 वर्ष से अधिक आयु के 14.04 लाख से अधिक, 100 वर्ष से अधिक आयु के 39,599 मतदाता और 15.66 लाख दिव्यांग मतदाता हैं.

इन्हें अपने घर से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है. निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने और सभी के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय तैनात किए हैं.

तीसरे चरण के चुनाव में 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. तीसरी फेज में बिहार में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी तरह, पश्चिम बंगाल में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मतदान हो रहा। गोवा के चुनावी मानचित्र में उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.