कुवैत में भीषण अग्निकांड, 40 लोग जलकर मरे, पीएम मोदी ने घटना को बताया दुखद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-06-2024
Massive fire in Kuwait
Massive fire in Kuwait

 

कुवैत. दक्षिणी कुवैत में एक इमारत में लगी भीषण आग में बड़ी संख्या में भारतीयों के जिंदा जलने की खबर सामने आ रही है. इसमें 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

कुवैत में हुए इस भीषण अग्निकांड में इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई. इस इमारत के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें मजदूर रहते थे, जिसमें से अधिकतर भारतीय थे. ऐसे में इस अग्निकांड में मरने वालों में 40 भारतीय भी शामिल हैं. यह आग बुधवार की सुबह लगी थी. इसके लिए वहां की सरकार ने रियल एस्‍टेट ऑनर को जिम्मेदार ठहराया है. यह भीषण अग्निकांड मंजफ शहर में हुई है, जो दक्षिण कुवैत में पड़ता है.

कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और लोगों के लिए इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. जिस पर बात कर अपने लोगों की जानकारी हासिल की जा सकती है.

इस घटना को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. कथित तौर पर 40 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे राजदूत शिविर में गये हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई. जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ''कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.'' 

 

ये भी पढ़ें :   हज मिशन की धर्मनिरपेक्ष छवि पर क्या बोले लियाकत अली अफाकी, सीईओ हज कमेटी ऑ इंडिया
ये भी पढ़ें :   34 दिनों में 471 उड़ानों से 1,39,962 भारतीय हज यात्री मक्का पहुंचे, आखिरी उड़ान कन्नूर और चेन्नई से
ये भी पढ़ें :   श्रीनगरः कश्मीर की दुर्लभ नक्काशी, उत्कीर्णन और चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित
ये भी पढ़ें :   फ्रांस में आवाज द वाॅयस : प्रेम कहानी की याद में निर्वाण फिल्म फेस्टिवल और भारतीय संस्कृति की धूम
ये भी पढ़ें :   'पण्डून का कड़ा' का विमोचन, कमालुद्दीन हैं लेखक