महाराष्ट्र में नक्‍सिलयों की बड़ी साजिश नाकाम, 9 आईईडी समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-05-2024
Big conspiracy of Naxalites foiled in Maharashtra, many explosive materials including 9 IEDs recovered
Big conspiracy of Naxalites foiled in Maharashtra, many explosive materials including 9 IEDs recovered

 

गढ़चिरौली. गढ़चिरौली पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले नक्‍सिलयों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टिपागड इलाके में नक्सलियों ने कुछ विस्फोटक पदार्थ छुपाकर रखे हैं. इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर विस्फोटक पदार्थों को नष्ट किया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीआरपीएफ की टीम के साथ सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाने के बाद मौके से कई विस्फोटक पदार्थ बरामद किए. टीम ने विस्फोटक, जंग लगे लोहे के टुकड़ों से भरे 6 प्रेशर कुकर, 3 पाइप बरामद किए.

इसके अलावा, एक प्लास्टिक की थैली में बारूद, दवाइयां और कंबल भी बरामद किए गए. 9 आईईडी और 3 पाइप्स बीडीडीएस टीम की मदद से नष्ट किया गया. 

ये भी पढ़ें :    IAS शाह फैसल ने बताया, निवेश से कारोबार तक... राजनीति से शिक्षा तक, कितना बदला कश्मीर?
ये भी पढ़ें :    लोकसभा चुनाव 2024 :असम जीतने की लड़ाई और मुस्लिम मतदाओं का रुख
ये भी पढ़ें :    भारत-ओमान संबंध मजबूत करने को आठ महीने चली व्याख्यान श्रृंखला, बनाया रिकाॅर्ड
ये भी पढ़ें :    स्मृति दिवस: प्रोफेसर शमीम हनफ़ी ,मुल्क की सांझा संस्कृति के पैरोकार