अजमेर लोकसभा : एक बूथ पर पुनर्मतदान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 02-05-2024
Ajmer Lok Sabha: Re-polling at one booth
Ajmer Lok Sabha: Re-polling at one booth

 

जयपुर.

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गुरुवार को पुनर्मतदान चल रहा है. यहां दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान हुआ था, हालांकि मतदाता रजिस्टर गुम हो जाने के कारण इस बूथ पर दोबारा मतदान कराना पड़ा. नंदसी गांव में बूथ पर वेबकास्टिंग की जा रही है, इसमें 753 पंजीकृत मतदाता हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी. स्थानीय बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां वितरित कर दी गई. संबंधित क्षेत्र में आचार संहिता के प्रावधानों का पालन कराया जा रहा है. साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है.''

सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर सुबह 7 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि सामग्री एकत्र होने के तुरंत बाद रात 9 बजे कॉलेज स्थित प्रशासनिक भवन के जिला चुनाव कक्ष में चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में मतदान दस्तावेजों की जांच की जाएगी. प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार और उनके चुनाव एजेंट भी उपस्थित रहेंगे.