तोेक्यो ओलंपिकः पाकिस्तान और भारत समेत पांच देशों के एथलीटों के रोजाना होंगे टेस्ट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-06-2021
तोेक्यो ओलंपिकः पाकिस्तान और भारत समेत पांच देशों के एथलीटों के रोजाना होंगे टेस्ट
तोेक्यो ओलंपिकः पाकिस्तान और भारत समेत पांच देशों के एथलीटों के रोजाना होंगे टेस्ट

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
जापान ने खेल शुरू होने से पहले सात दिनों तक भारत और पाकिस्तान सहित कोरोना वायरस के डेल्टा से प्रभावित पांच देशों के खिलाड़ियों का रोजाना परीक्षण करने की योजना बनाई है.ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सभी विदेशी एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले चार दिन तक रोजाना कोरोना टेस्ट कराने को कहा जा रहा है.
 
कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी के साथ टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहा है.जापानी सरकार द्वारा विदेशी एथलीटों पर किए जाने वाले कोरोना परीक्षणों में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.
 
परीक्षणों की श्रृंखला 1 जुलाई से शुरू होगी.ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा ने कहा कि युगांडा की ओलंपिक टीम के एक सदस्य में डेल्टा वायरस का पता चला है. इस पर उन्होंने चिंता व्यक्त की थी.