घर-घर तिरंगाः जोश ऐसा कि मस्जिद में बंटे राष्ट्रीय ध्वज

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  [email protected] • 1 Years ago
 घर-घर तिरंगाः जोश ऐसा कि मस्जिद में बंटे राष्ट्रीय ध्वज
घर-घर तिरंगाः जोश ऐसा कि मस्जिद में बंटे राष्ट्रीय ध्वज

 

मोहम्मद अकरम/ हैदराबाद

देश की आजादी की 75वीं सालगिरह का ऐसा जोश है कि हर कोई अमृत महोत्सव का हिस्सेदार बनना चाहता है. जाहिर सी बात है आजादी दिलाने में आगे-आगे रहने वाले मदरसा और मस्जिद के लोग इसमें कहां पीछे रहते.तेलंगाना राज्य में तो मस्जिदों से हर घर तिरंगा के लिए राष्ट्रीय ध्वज बांटे जा रहे हैं.

हैदराबाद के चारमीनार के नजदीक मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसके अलावा कई मस्जिदों में नमाज-ए-जुमा के बाद  तिरंगा बांटा गया. कई मस्जिदों ने 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने का भी ऐलान किया है.
 
हैदराबाद शहर के सूर्य नगर टोली चौकी मस्जिद, मस्जिद-ए-अहमद, मस्जिद-ए-मोहम्मदिया के अलावा कई मस्जिदों में नमाज ए जुमा के बाद नमाजियों के बीच तिरंगा बांटा गया. साथ ही लोगों अपने घरों पर 15 अगस्त तक तिरंगा लगाकर आजादी की सालगिरह को यादगार बनाने की भी ताकीद की गई.
hydrabad
मस्जिदों में तिरंगा वितरण

तेलंगाना के मेडचल जिला के कपड़ा मंडल नगर पालिका इलाके में मौजूद नूर ए इलाही मस्जिद में सामाजिक कार्यकर्ता ख्वाजा बदरुद्दीन द्वारा तिरंगा वितरण किया गया. इस दौरान नमाज से पहले तकरीर में देश की आजादी के लिए शहादत देने वालों को भी याद किया गया.
 
हैदराबाद में सूर्या मस्जिद में सकीना फाउंडेशन के चेयरमैन आसिफ हुसैन सोहेल ने तिरंगा वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने और इसे कामयाब बनाने की अपील की. 
 
आवाज द वाइस से बात करते हुए आसिफ हुसैन सोहेल ने कहा कि देश 75वीं सालगिरह मना रहा है.े ऐसे में हम कैसे पीछे रह सकते हैं. अभियान में मुस्लिम भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.
jhnda
मुसलमानों की शहादत को करें याद 

 
आसिफ सोहेल ने बताया कि देश की आजादी में मुसलमानों ने जो शहादतें दी हैं, उसे भुलाया नहीं जा सकता. ये समय सालगिरह मनाने के साथ उन शहीदों को याद करने का भी है.
 
अंग्रेजों से लड़ते हुए उन्हांेने अपनी जान कुर्बान कर दी. हमारे बुजुर्गों ने आजादी के लिए जो काम किए, इसकी जानकारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने का वक्त हैं. इसलिए हमने मस्जिद में तिरंगा वितरण किया ताकि हम भी इस महोत्सव में बराबर के शरीक रहे.
 
गरीब र रहें महरूम 

 
मेडचल जिले की मस्जिद में तिरंगा वितरण करने वाले ख्वाजा बदरुद्दीन ने बताया कि तिरंगा हमारी शान और बान है. देश की आजादी के 75वीं सालगिरह पर जो मुहिम चलाया जा रहा है.
 
इसमे हम लोग शामिल हैं. ये ऐसा मौका है जब हम तिरंगा के साथ ये तय करें कि अपने देश के लिए सब कुछ निछावर करने को हमेशा तैयार रहेंगे. इसीलिए मस्जिद में नमाज ए जुमा के बाद लोगों में तिरंगा वितरण किया गया.
 
उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग समाज में ऐसे हैं जिनके पास घर नहीं है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके तिरंगा देने का काम किया गया है. ताकि आजादी की सालगिरह पर खुशी से महरूम न रहें.
 
मालूम हो कि केंद्र सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. प्रधानमंत्री के इस अपील को सफल बनान में हर कोई अपना योगदान देना चाहता है.