मंदिर के पुजारी ने इस्लामिक रीति से करवाई शालू खान की शादी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
मंदिर के पुजारी ने इस्लामिक रीति से करवाई शालू खान की शादी
मंदिर के पुजारी ने इस्लामिक रीति से करवाई शालू खान की शादी

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-सागर

गंगा-जमुनी की मीठी खुशबू से मध्यप्रदेश फिर सराबोर हुआ. यहां के सागर जिले में मंदिर के एक पुजारी ने निर्धन परिवार की मुस्लिम कन्या की शादी इस्लामिक रीति-रिवाज से करवाई. पुजारी के इस मानवता से ओत-प्रोत कार्य के लिए उनकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है.

यह सच्ची कहानी सागर जिले की खुरई तहसील में दलपतपुर गांव की है. यहां के हनुमान मंदिर में पंडित विनोद दुबे पुजारी हैं और इसी गांव में मुन्ना खां का परिवार रहता है. मुन्ना खां का कुछ साल पहले देहांत हो गया था. उनके निधन के बाद परिवार आर्थिक संकटों में घिर गया और बस, किसी तरह गुजर-बसर कर रहा था. इस बीच मुन्ना खां की बेटी सयानी हो रही थी, लेकिन उसकी शादी का बंदोबस्त होता नहीं दिख रहा था. इसलिए रिश्तेदार परेशान थे.

जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, विगत जनवरी में मंदिर में विशाल यज्ञ का आयोजन करवाया गया. यज्ञ के दौरान मेला भी जुटा और खेल-तमाशे वाले भी पहुंचे. कुछ लोग यहां झूला लगाने के लिए भी आए. उन्हीं में से एक युवक की शालू खान के लिए बात चलाई गई. लेकिन मामला फिर धन की कमी के कारण अटकता हुआ दिख रहा था.

इस बात की खबर जब पुजारी विनोद दुबे तक पहुंची, तो उन्होंने शालू के परिजनों को आश्वस्त किया कि वे इस शादी के आयोजन का खर्च वहन करेंगे. विनोद दुबे ने गांव और निकटवर्ती इलाके के रसूखदारों को बुलाया और अपना मनोरथ बयान किया. पुजारी की मानवतापूर्ण सेवा की बात सुनकर सभी जन योगदान के लिए सहमत हो गए.

ग्राम्यजनों के सामूहिक सहयोग से पुजारी विनोद दुबे ने शालू खान का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाज से आयोजित करवाया. बारातियों की हिंदू उत्साही युवकों ने मनोयोग से खातिरदारी और आव-भगत की. इस बात की चर्चा अब इलाके में फैल चुकी है और सभी लोग पुजारी के योगदान की सराहना कर रहे हैं. इस बारे में विनोद दुबे का कहना है कि हमारे देश में हिंदू और मुसलमान मिल-जुलकर रहते हैं और हमारे सुख-दुख भी साझे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में गांव की बेटी, सबकी बेटी होती है. इसी भावना के लिए भगवान ने उन्हें निमित्त बनाकर जो करवाया, सो उन्होंने किया.