223 पाकिस्तानी हिंदुओं ने हरिद्वार में पूर्वजों की अस्थियों को किया विसर्जित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-05-2024
223 Pakistani Hindus immersed the ashes of their ancestors in Haridwar
223 Pakistani Hindus immersed the ashes of their ancestors in Haridwar

 

हरिद्वार. पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आए 223 पाकिस्तानी हिंदुओं ने रविवार को हर की पौड़ी हरिद्वार में अपने पूर्वजों की अस्थियों को पूरे विधि विधान से गंगा में विसर्जित किया.

पाकिस्तान से आने वाले हिंदू श्रद्धालु सालों से अपने परिजनों की अस्थियों को रखे हुए थे. रविवार को गंगा में अस्थियां विसर्जित होने के बाद उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हो गई. हिंदू धर्म में शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि गंगा में अस्थि विसर्जन होने के बाद ही मोक्ष की प्राप्ति होती है.

भारत सरकार की ओर से विशेष वीजा मिलने के बाद भारत आने वाले इन श्रद्धालुओं ने धार्मिक स्थलों के दर्शन किए, अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करना इनके लिए बड़े सौभाग्य की बात रही.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए इन लोगों ने कहा कि हमें पाकिस्तान से हिंदुस्तान आने में काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी हमें वीजा लेने में होती है. उन्होंने भारत सरकार से तय समय में वीजा दिलाने की गुहार लगाई.

 

ये भी पढ़ें :   आज से शारजाह चैंबर का आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए छह दिवसीय भारत दौरा
ये भी पढ़ें :   क्या ‘हीरा सिंह दी मंडी’ ही ‘हीरा मंडी है ?
ये भी पढ़ें :   हीरा मंडी सीरीज पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के लोग ?