मुस्लिम संगठनों ने करौली दंगा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, लोगों में जगाया भरोसा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
मुस्लिम संगठनों ने करौली दंगा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, लोगों में जगाया भरोसा
मुस्लिम संगठनों ने करौली दंगा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, लोगों में जगाया भरोसा

 

आवाज द वाॅयस /करौली (राजस्थान)

राम नवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में हिंसा भड़क उठी थी. इनमें एक राजस्थान का करौली भी है, जहां कई मुस्लिम घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था. अब राष्ट्रीय मुस्लिम संगठनों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. स्थानीय लोगों से मुलाकात की. उनसे हिंसा की जानकारी ली.

प्रतिनिधिमंडल में जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सैयद सदातुल्ला हुसैन शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल में इनके अलावा जमीयत अहले हदीस के अध्यक्ष मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सलाफी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय मामलों के सचिव मोहम्मद अहमद,

karouli

मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के अध्यक्ष नवीद हामिद, कार्यकर्ता वसीक नदीम आदि शामिल थे.उन्होंने राजस्थान के दंगा प्रभावित शहर करौली का जायजा लिया.प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य नुकसान का आकलन करना और करौली के लोगों में भरोसा जगाना था.

बाद में प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की. उनसे स्थिति को सामान्य करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया . जमात-ए-इस्लामी हिंद ने करौली भ्रमण की कई तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं.

ALSO READ ये धार्मिक उन्माद राष्ट्रविरोधी है

MUST READ  बिहार में राम नवमी जुलूस के दौरान रामभक्त बने मस्जिद के सुरक्षा प्रहरी