गुजरातः भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का विस्तार आज, चार महिलाएं बन सकती हैं मंत्री

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
गुजरातः भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का विस्तार आज
गुजरातः भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का विस्तार आज

 

आवाज द वाॅयस / गांधीनगर
 
भारतीय जनता पार्टी के नेता और घाटलोदिया विधायक भूपेंद्र पटेल के गुजरात के  मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज उनके मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.उम्मीद की जा रही है कि नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. इनमें चार महिलाओं के भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
 
अपने समर्थकों में प्यार से ‘दादा‘ के रूप में संबोधित किए जाने वाले भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल अब गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री हैं.रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में 59 वर्षीय भाजपा नेता के नाम की मुख्यमंत्री के तौर पर घोषणा की गई तो सभी अचंभित रह गए, क्योंकि इस लो-प्रोफाइल विधायक का नाम शीर्ष दावेदारों में नहीं था.
 
अहमदाबाद में जन्मे, पटेल घाटलोदिया सीट से पहली बार विधायक हैं. यह पद पहले आनंदीबेन पटेल के पास था, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त प्रभार के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं.
 
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में गुजरात की चार महिला विधायकों के शामिल होने की संभावना है. इनमें सूरत की विधायक संगीता पाटिल, वडोदरा की विधायक मनीषा वकील, भुज की विधायक निमाबेन आचार्य और उंझा की विधायक डॉ. आशा पटेल को कैबिनेट में मंत्री बनाने की चर्चा चल रही है.
 
मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि नई कैबिनेट में महिलाओं की संख्या चार से ज्यादा हो सकती है. इनके अलावा संभावित मंंित्रयों में निमाबेन आचार्य- भुजो,जगदीश पटेल- अमराईवाड़ी,शशिकांत पांड्या- दीसा,रुशिकेश पटेल- विसनगर,गजेंद्रसिंह परमार-प्रांतिजो,गोविंद पटेल- राजकोट,आर सी मकवाना-महुवा,जीतू वघानी- भावनगर,पंकज देसाई- नाडियाडो, कुबेर डिंडोर- संतरामपुर,केतन इनामदार- सावली,मनीषा वकील- वडोदरा,दुष्यंत पटेल- भरूच,संगीता पाटिल- सूरत,मोहन ढोड़िया- महुवा,नरेश पटेल- गणदेवी,कनुभाई देसाई- पारदी,डॉ आशाबेन पटेल- उंझा और हर्ष संघवी-सूरत के नाम सामने आ रहे हैं.