साल का पहला दिनः भीड़, भगदड़, भूस्खलन के नाम

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 02-01-2022
साल का पहला दिनः भीड़, भगदड़, भूस्खलन के नाम
साल का पहला दिनः भीड़, भगदड़, भूस्खलन के नाम

 


आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

साल 2022 के पहले दिन देश में 3 बेहद दर्दनाक हादसे हुए. दुर्घटनाएं देश के मध्य भाग में केंद्र प्रशासित जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु के दक्षिणी भाग तक हुईं. 

जम्मू-कश्मीर में स्थित माता विष्णु देवी का मंदिर हिंदू भक्तों की भक्ति का प्रमुख केंद्र है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु विष्णु देवी के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.
 
एक जनवरी को मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन पर भगदड़ मच गई. माता विष्णु देवी मंदिर जम्मू से लगभग 50 किमी दूर त्रिकोटा पहाड़ियों पर स्थित है. घटना के बाद जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई.
 
हादसे के तुरंत बाद एलजी प्रबंधन ने हादसे की जांच के लिए उच्चतम स्तर पर कमेटी बनाने और मुआवजे की घोषणा की. एलजी के कार्यालय से एक ट्वीट में कहा गया कि प्रधान सचिव गृह समिति का नेतृत्व करेंगे जबकि संभागीय आयुक्त जम्मू और एडीजीपी जम्मू समिति के सदस्य होंगे. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक के परिवारों के लिए 200,000 रुपये की घोषणा की. घायलों को और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये.
 
हरियाणा के भिवानी में भूस्खलन से चार की मौत

उधर हरियाणा के भिवानी जिले के दादम में खुदाई के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने दी. वहीं उन्होंने हादसे पर खेद जताते हुए कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
 
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के भिवानी जिले में खनन स्थल पर हुए हादसे से दुखी हूं. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गाजियाबाद से एनडीआरएफ और मधुबन से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. घेराबंदी से सेना की एक यूनिट बुलाई गई है. अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
 
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग

इसके अलावा, तमिलनाडु के वर्धा नगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. आग एक ज्वलनशील रसायन के कारण लगी थी.