मुस्लिम फोरम व अन्य संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने कर्फ्यू ग्रस्त छबड़ा का दौरा किया

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मुस्लिम फोरम सहित अन्य संगठनों का प्रतिनिधि मंडल
मुस्लिम फोरम सहित अन्य संगठनों का प्रतिनिधि मंडल

 

अशफाक कायमखानी / जयपुर

पिछले दिनो बाइक खड़ी करने को लेकर दो समुदाय के युवकों के मध्य मामूली कहासुनी के बाद राजस्थान के बांरा जिले के छबड़ा कस्बे में साम्प्रदायिक तनाव व उपद्रव हो गया और आगजनी व चाकूबाजी से भारी नुकसान हुआ. इसके बाद जयपुर से मुस्लिम फोरम सहित अन्य संगठनों का प्रतिनिधि मंडल छबड़ा पहुंचकर आम लोगों व प्रशासन से मिलकर हालात का जायजा लिया.

प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि एसडीपीआई सहित राजस्थान मुस्लिम फोरम, जमाते इस्लामी हिन्द, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, जमीयत उलेमा हिन्द, एपीसीआर के प्रतिनिधि छबड़ा पहुंचे, जहां पर स्थानीय लोगों से मुलाकात करके हालात के बारे में जायजा लिया और पुलिस व प्रशासन से बातचीत कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने, रमजान व नवरात्रि में कर्फ्यू में ढील देने सहित दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने, निर्दोष को परेशान नहीं करने और इस घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की.

प्रतिनिधिमंडल में एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान, प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, फोरम के सचिव व जमाते इस्लामी हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन, फोरम सदस्य व जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मंजूर अली, एपीसीआर के प्रदेश महासचिव मुजम्मिल इस्लाम रिजवी, जमाते इस्लामी हिन्द प्रदेश सचिव नईम रब्बानी सहित अन्य लोग शामिल रहे.