हालत और बिगड़ी, भारत में कोरोना के 3.32 लाख नए मामले दर्ज, 2,263 मौतें

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-04-2021
भारत में कोरोना के 3.32 लाख नए मामले दर्ज, 2,263 मौतें
भारत में कोरोना के 3.32 लाख नए मामले दर्ज, 2,263 मौतें

 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. हर रोज कोरोना के मामले पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज किए गए.

इसके अलावा, भारत में शुक्रवार को 2,263 लोगों की सबसे अधिक मौतों के साथ लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई. नये मौत के आंकड़ों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,920 हो गई है.

गुरुवार को भारत में 3,14,835 कोविड -19 नए मामलों और 2,104 मौतों की सूचना दी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 17,40,550 नमूनों का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 27,44,45,653 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल 31,47,782 लोगों को टीका लगाया गया, इसी के साथ वैक्सीनेशन की कुल संख्या 13,54,78,420 हो गई है.