है न आश्चर्यजनक, जानवरों की आवाज पर बनाई ‘सारे जहां से अच्छा‘ की धुन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  AVT • 3 Years ago
जानवरों की आवाज पर बनाई ‘सारे जहां से अच्छा‘ की धुन
जानवरों की आवाज पर बनाई ‘सारे जहां से अच्छा‘ की धुन

 

 
मुंबई. यह चैकाने वाली खबर है. इंडियन म्यूजिकल ग्रुप रागा ट्रिप्पिन ने कुछ जानवरों की आवाज से ‘सारे जहां से अच्छा‘ का नया वर्जन तैयार किया है. रागा ट्रिप्पिन एक भारतीय कप्पेला समूह है, जो बिना किसी इंस्ट्रमेंट के म्यूजिक तैयार करने के लिए जाना जाता है. इस ग्रुप ने मिलकर मोर, हाथी, बंदर, शेर और चिम्पैंजी जैसे जानवरों और पक्षियों की आवाज से गाना तैयार किया है, पर ये आवाज असली नहीं है. ग्रुप ने इसे खुद तैयार किया है.
 
इस ग्रुप में शामिल सदस्यों, एलन डिसूजा, गैरी मिसक्वि टा, ग्वेन डायस, केशिया ब्रगान्जा, सुजान डी मेलो और थॉमस एंड्रयूज ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनिमेल प्लैनेट के लोकप्रिय सीरीज ‘इंडियाज वाइल्ड टेल्स‘ के लिए इस संस्करण को तैयार किया है.
 
ग्रुप के सदस्यों ने इस धुन के बारे में कहा, ‘‘देश के विविध वन्यजीवों का जश्न मनाते हुए इसे देशभक्ति की भावना के साथ प्रस्तुत करने व सिर्फ पांच आवाजों का इस्तेमाल करते हुए एक जिंगल बनाने के मद्देनजर जब हमसे संपर्क किया गया, तो हमने झट से हामी भर दी।‘‘