कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रूस के सर्वर से भेजा गया ईमेल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 15-05-2024
Threat to bomb 10 schools of Kanpur, email sent from Russian server
Threat to bomb 10 schools of Kanpur, email sent from Russian server

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई। नजीराबाद स्थित सनातन धर्म मंदिर स्कूल, बर्रा केडीएमए स्कूल समेत 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
 
धमकी भरे ईमेल के बाद बम स्क्वॉड की टीम के साथ पुलिस ने देर रात सभी स्कूलों में चेकिंग कराई. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल जांच में कुछ सामने नहीं आया है. प्राथमिक जांच में रूस के सर्वर से ईमेल जनरेट करने की बात सामने आई है.
 
कानपुर जेसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि एक ईमेल भेजकर स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है. साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है. स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने पैनिक न होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह के ईमेल आए थे, एहतियात के तौर पर हम जरूरी कदम उठा रहे हैं.
 
बता दें, पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले सामने आए हैं. इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर और लखनऊ के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.