पीएनबी के शेयर भारी बिकवाली से 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़के

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-05-2022
पीएनबी के शेयर भारी बिकवाली से 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़के
पीएनबी के शेयर भारी बिकवाली से 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़के

 

नयी दिल्ली. शुद्ध लाभ में आई भारी कमी के कारण पंजाब नेशनल बैंक को गुरुवार को भारी बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा. बैंकके शेयरों में दोपहर 2.36 बजे 13.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के शेयरों के दाम नवंबर 2020 के बाद के निचले स्तर पर आ गये. इस साल अब तक बैंक के शेयर करीब 25 प्रतिशत लुढ़के हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का एकल शुद्ध लाभ गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वार्षिक आधार पर 66 प्रतिशत घटकर 201 करोड़ रुपये रह गया. बैंक ने वित्त वर्ष 21 की अंतिम तिमाही में 586 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था.

हालांकि, इस अवधि में ब्याज से बैंक की आमदनी पांच प्रतिशत बढ़कर 7,304 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में बैंक को ब्याज से 6,957 करोड़ रुपये की आय हुई थी.