बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने इंटरव्‍यू में अक्‍सर ऊल-जलूल बातें करने के लिए चर्चा में रहती हैं.

इस बार उर्वशी ने दावा किया है कि चार धाम में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है.

बद्रीनाथ के पास मौजूद उर्वशी मंदिर को उन्‍होंने अपना मंदिर बताया.

यह भी कहा कि यहां लोग उनकी पूजा तक करने आते हैं और अब उनकी इच्‍छा है दक्षिण भारत में भी उनका एक मंदिर बने.

पड़ताल में अभिनेत्री की ये बात बेहद फर्जी यानि कोरा झूठ निकली और तो और इस दावे पर बद्रीनाथ से जुड़े तीर्थ पुरोहित तक भड़क गए हैं.

यूट्यूबर-ब्रॉडकास्‍टर सिद्दार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने दावा करते हुए कहा कि “बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो उसके बाजू में एक टेंपल है.

जब प्रेजेंटर ने पूछा कि मंदिर आपके नाम पर है, आपके लिए डेडीकेटेड है? तो जवाब में उर्वशी बोलीं “हां वहां उर्वशी मंदिर है.

click here to new story