UP से Cannes तक का सफर तय करने वाली नैन्सी त्यागी ने रचा इतिहास

Instagram Influencer नैन्सी त्यागी ने बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स को छोड़ा पीछे, 1000 मीटर कपड़े से बनाया गाउन 

नैंसी त्यागी ने रेड कार्पेट पर एक गुलाबी रफल्ड गाउन पहनकर एंट्री की. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस खास आउटफिट को किसी फैशन डिजाइनर ने नहीं बनाया बल्कि खुद नैंसी ने बनाया है. इस गाउन को बनाने में एक महीने का समय लगा

23 साल की नैंसी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं और Cannes के रेड कार्पेट तक का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. वह पॉपुलर सेलेब्स के आउटफिट को स्क्रेच से सिलती हैं और इस पूरी प्रोसेस के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

कभी UPSC की तैयारी के लिए गांव से दिल्ली आई नैंसी ने पैसों की तंगी के चलते कुछ ऐसा करने का सोचा जिसमें उन्हें सफलता की ज्यादा संभावना दिखी. वह इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज पोस्ट करने लगीं. हालांकि, सोशल मीडिया पर फेमस होना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने 100 Days of Outfits from Scratch नामक सीरीज शुरू की.

नैन्सी त्यागी को इंफ्लुएंसर के तौर पर पहचान तब मिली जब इंस्टाग्राम पर उनकी वीडियोज वायरल होने लगीं

नैन्सी का कान फिल्म फेस्टिल के स्पेशल इवेंट का लुक भी सभी को बेहद पसंद आ रहा है

बिना किसी फैशन डिज़ाइन बैकग्राउंड के, नैन्सी सेल्फ-लर्नड है. नैन्सी अपने सभी आउटफिट खुद कपड़े खरीदकर सिलती हैं. उन्होंने सिलाई भी खुद सीखी है. उनके पास उनकी मम्मी की एक पुरानी सिलाई मशीन है जिसपर वह सारा काम करती हैं.

नैन्सी ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट सहित मशहूर हस्तियों द्वारा पहने गए कई डिजाइनर परिधानों को रिक्रिएट किया

Content Creator Nancy Tyagi: यूपी के गांव से Cannes तक का सफर, जानिए कैसे यह Instagram Influencer बनी Icon

कंटेंट क्रिएटर और फैशन इंफ्लुएंसर, नैंसी त्यागी शायद अब तक की पहली हस्ती हैं जिन्होंने खुद डिजाइन करके और खुद की सिली हुई ड्रेस रेड कार्पेट पर पहनी है

click here to new story