खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय बाजार में आखिरकार लंबें इंतजार के बाद में करीब 26 साल के लंबे इंतज़ार के बाद Yezdi Bike इंडिया लौट आई है। क्लासिक लीजेंड्स ने ऑफ-रोड एडवेंचर बाइक्स लॉन्च कर दी। कंपनी ने एक साथ इसके 3 मॉडल लॉन्च किए हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


क्लासिक लीजेंड्स ने Yezdi बाइक के 3 मॉडल लॉन्च किए हैं। ये मॉडल्स Yezdi Adventure, Yezdi Scrambler और Yezdi Roadster हैं। Yezdi Adventure को लॉन्ग ड्राइव और एडवेंचर ट्रैवल के हिसाब से डिजाइन किया गया है

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अगर आप लद्दाख या पश्चिमी घाट की एडवेंचर सैर पर जाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इसमें कंपनी तरफ से लगेज एसेसरीज भी दी गई है। ये दिखने में लगभग Royal Enfiled की Himalayan जैसी है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वहीं Yezdi Scrambler को ऑफ-रोड बाइक के साथ-साथ डेली कम्युटिंग के लिए भी डिजाइन किया गया है। इसमें सिंपल और सिंगल सीट है। इासे आप डेली ऑफिस लेकर जा सकते हैं, वहीं अगर वीकेंड पर छोटे-मोटे ट्रिप लगाने का शौक रखते हैं तो ये आपके काम की बाइक हो सकती है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसके अलावा कंपनी ने Yezdi Roadster भी लॉन्च की है। ये दिखने में काफी मस्कुलिन है। इसमें स्पिलिट सीट हैं जो राइडर और पीछे बैठने वाले को आरामदायक सवारी देती हैं। इसके लुक को आप Bajaj Avenger के साथ कंपेयर कर सकते हैं और इसमें क्रूज बाइक के कई सारे फीचर्स हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


तीनों बाइक्स में से Yezdi Adventure और Yezdi Scrambler में स्पोक व्हील आते हैं। जबकि Yezdi Roadster में कंपनी ने एलॉय व्हील दिए हैं। तीनों बाइक्स में उनके उपयोग के हिसाब से अलग-अलग तरह की हैंडलिंग और सस्पेंशन दी गई है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी ने Yezdi Bikes के तीनों मॉडल में 334cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। लेकिन ये अलग-अलग मोटरसाइकिल में अलग-अलग पॉवर जेनरेट करते हैं। एडवेंचर में ये 30।2 PS की मैक्स पॉवर और 29।9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें टॉर्क राइजिंग कर्व में मिलता है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वहीं स्क्रैम्बलर में ये 29।1 PS की मैक्स पॉवर और 28।2 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें टॉर्क पूरी तरह फ्लैट रहता है। जबकि Roadster में यही इंजन 29।7 PS की मैक्स पॉवर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Yezdi Bikes के तीनों मॉडल में सबसे कम कीमत Roadster की है। दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये, Scrambler की कीमत 2.04 लाख रुपये और Adventure की कीमत 2.09 लाख रुपये है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी ने इनकी बुकिंग आज से ही लेना शुरू कर दिया है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन या Jawa और Yezdi के देशभर में मौजूद 300 से ज्यादा डीलरशिप पर करा सकते हैं।