खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


फोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) भारत में बिकने वाली सबसे पॉपुलर स्पोर्टी हैचबैक्स में एक है जिसे लॉन्च हुए 12 साल बीत चुके हैं. इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने पोलो का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार का नाम पोलो लीजेंड एडिशन है और ये नई हैचबैक कारों के शौकीनों के लिए पेश की गई है. फोक्सवैगन ने पोलो लीजेंड (Polo Legend Edition) को हैचबैक के GT TSI वेरिएंट पर तैयार किया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


पोलो लीजेंड के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस ताकत और 175 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


फोक्सवैगन ने पोलो लीजेंड एडिशन की डिजाइन में कई बदलाव किए हैं ताकि ये हैचबैक बाकी सभी स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिख सके. स्पेशल एडिशन पोलो के साथ लीजेंड बैजिंग इसके फैंडर और बूट पर दी गई है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


हैचबैक को ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए इसे साइड बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक ट्रंक गार्निश और ब्लैक रूफ फॉइल दी गई हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


फोक्सवैगन देशभर की 151 डीलरशिप पर सीमित संख्या में पोलो लीजेंड एडिशन उपलब्ध करा रही है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारत में फोक्सवैगन पोलो का उत्पादन 2009 में शुरू किया गया था और 2010 में ये हैचबैक देश में लॉन्च हुई थी, ऐसे में पोलो भारतीय बाजार में 12 साल पूरे कर चुकी है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


फोक्सवैगन पोलो को घरेलू बाजार में ही बनाया जाता है और इसका प्रोडक्शन पुणे के नजदीक स्थित चाकन प्लांट में किया जाता है. लॉन्च के बाद से अबतक पोलो 3 लाख ग्राहकों के घरों में जगह बना चुकी है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


फोक्सवैगन पोलो भारत में बनाई जाने वाली पहले हैचबैक्स में एक है जिसके साथ कंपनी ने सामान्य रूप से दो एयरबैग्स उपलब्ध कराए हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


एक समय पर ये भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों में एक थी जिसे 2014 में ग्लोबल एनकैप द्वारा 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी.।