खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारत में नया हिलक्स पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये रखी गई है. ये SUV के स्टैंडर्ड एमटी वेरिएंट की कीमत है, वहीं कार के टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 36.80 लाख रुपये तक जाती है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब कंपनी ने भारत में इस जोरदार पिक-अप की डिलीवरी ग्राहकों को देना शुरू की दी है. Toyota Hilux Pick-Up Truck में दिलचस्पी रखने वाले 1 लाख रुपये टोकन राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


हिलक्स को AIMV-2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और दिखने में ये बहुत कुछ टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी दिखती है. हालांकि इसका चेहरा नया और दमदार होने के साथ ताजा भी है जो हिलक्स को अलग अंदाज में लाते हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


सबसे पहली नजर में इसकी बड़े साइज वाली नई ग्रिल और स्वैटप्टबैक एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल इनोवा क्रिस्टा वाली झलक मिलेगी.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


ये इस पिकअप का बहुत आकर्षक और अहम हिस्सा है. इसके बंपर्स काफी दमदार दिख रहे हैं और ज्यादा कद पर लगे होने की वजह से गाड़ी को बच फेस देते हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


18-इंच के अलॉय व्हील्स, आकर्षक व्हील आर्च्स, साइड स्टेप, बॉडी क्लैडिंग मिलकर इसे दमदार लुक देते हैं. इसके अलावा Toyota Hilux के साथ एलईडी टेललाइट्स और ब्लैक्ड आउट विंग मिरर्स मिले हैं जो इसकी अर्बन अपील को बढ़ाते हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


केबिन के मामले में टोयाटा हिलक्स लगभग फॉर्च्यूनर जैसी ही है जो फिलहाल भारत में बेची जा रही है. इसके साथ पूरी तरह ब्लैक केबिन मिला है जो फॉर्च्यूनर वाले लेआउट पर बना हुआ है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


यहां 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 8 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऐप आधारित कनेक्टेड कार तकनीक और वायलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिले हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टोयोटा हिलक्स को फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 201 बीएचपी ताकत और 420 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. SUV के ऑटोमैटिक वेरिएंट की क्षमता 500 एनएम पीक टॉर्क है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


हिलक्स सिर्फ 4X4 वर्जन में उपलब्ध होगी और SUV को ड्राइव असिस्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे, इनमें हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट प्रोग्राम, लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल और डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर्स शामिल होंगे, इसके अलावा हिलक्स को 700 मिमी गहरे पानी में चलाया जा सकता है.