खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अगर आप एडवेंचर टूर पर जाने के शौकीन है, तो टोयोटा की लाइफस्टाइल पिकअप Toyota Hilux आपके लिए बेहद काम की हो सकती है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


एसयूवी जैसे कंफर्ट के साथ-साथ आपको इसमें पिक-अप की जगह भी मिलती है. ऐसे में पहाड़ों या लंबे सफर पर जाने के लिए आप ज्यादा सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसके 23 जनवरी को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस गाड़ी में टोयोटा फॉर्च्युनर की तरह 204 हॉर्स पावर का 2.8 लीटर डीजल इंजन होने की उम्मीद है. ये इंजन 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Hilux को IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी की दो पॉपुलर गाड़ियां इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) और फॉर्च्युनर (Fortuner) भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Hilux की लंबाई 5,285 mm होगी. इस तरह यह फॉर्च्युनर से लंबी होगी. फॉर्च्युनर की लंबाई 4,795 mm है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब तक की जानकारी के मुताबिक भारत में डबल-कैब बॉडी स्टाइल वाली Hilux की बिक्री होगी. ट्रक का लुक कुछ हद तक फॉर्च्युनर जैसा होगा. Hilux का पिछला हिस्सा किसी सामान्य छोटेरंपरागत पिकअप ट्रक की तरह होगा. अगर इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें कई तरह इक्विपमेंट फॉर्च्युनर जैसे होंगे.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


यहां तक कि इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें डैशबोर्ड की डिजाइन, स्टीरियरिंग व्हील और सीट भी फॉर्च्युनर जैसी ही होगी.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Hilux की कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, अगर इसकी प्रतिद्वंद्वी Isuzu D-Max की कीमत की बात की जाए तो उसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 18.05 लाख रुपये से 25.60 लाख रुपये के बीच है.