खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टाटा मोटर्स अपनी पहली सीएनजी कार से 19 जनवरी को पर्दा उठाएगी. कंपनी की इस लॉन्चिंग के साथ ही टाटा मोटर्स देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक होगी जो फैक्टरी फिटेड CNG Cars की सेल करेगी. जानें क्या खास होगा Tata CNG Cars में...

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टाटा मोटर्स सबसे पहले अपनी Tiago और Tigor के CNG वैरिएंट से पर्दा उठाने जा रही है. बाद में कंपनी अपनी और गाड़ियों का भी सीएनजी मॉडल पेश कर सकती है. इसमें कंपनी की नई-नवेली एसयूवी Tata Punch के साथ-साथ Altroz, Nexon भी हो सकती है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG दोनों में टाटा ही टाटा का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


ये इंजन 86hp की मैक्स पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि सीएनजी की वजह से इसके पॉवर आउटपुट और टॉर्क जेनरेशन में मामूली कमी आ सकती है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक Tata CNG Cars के दोनों मॉडल अभी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


ऐसे में इनमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. बाद में इन्हें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी ला सकती है. जबकि बाकी फीचर्स पेट्रोल वर्जन जैसे ही होंगे...

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टाटा की सीएनजी कारों की कीमत इनके पेट्रोल वर्जन से करीब 50,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है. अभी Tiago और Tigor का पेट्रोल वर्जन क्रमश: 4.99 लाख रुपये और 5.67 लाख रुपये से शुरू होता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टाटा मोटर्स ने अब आधिकारिक तौर पर अपनी CNG Cars लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. लेकिन Tigor CNG और Tiago CNG की बुकिेंग लंबे समय से कंपनी के शोरूम में चल रही है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अभी इंडियन मार्केट में फैक्टरी फिटेड सीएनजी कार में Maruti Suzuki और Hyundai Motors का दबदबा है. अब टाटा की सीएनजी कारें इनको कड़ी चुनौती देंगी.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


मारुति S-Presso, Celerio, WagonR, Eeco, Alto और Ertiga में फैक्टरी फिट सीएनजी किट देती है. जबकि हुंडई की Hyundai Grand i10 और Hyundai Aura सीएनजी वर्जन में भी आती है.