खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टेक्नोलॉजी मार्केट का पूरा हुलिया बदल दे ये घटना हर रोज नहीं होती और यही आज की तारीख में इलेक्ट्रिक वाहन कर रहे हैं. जहां कुछ कार निर्माता इस काम को करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं, वहीं कुछ को इसमें कामयाबी भी मिल रही है. मसलन पॉर्श, जो लाजवाब स्पोर्ट्स कारें बनाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


पॉर्श (Porsche) ने हाल में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में एंट्री की है और एक बेहद दमदार इलेक्ट्रिक कार टायकान (Taycan) पेश की है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद पॉर्श टायकान (Porsche Taycan) ने कंपनी की आइकॉनिक 911 को 2021 में ग्लोबल मार्केट की बिक्री में पीछे छोड़ दिया है. हमें हाल में टायकान इलेक्ट्रिक कार को दिल्ली-एनसीआर में चलाने का मौका मिला है और यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं पॉर्श टायकान का Review.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस कार को पहली नजर देखते ही आप समझ जाते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की डिजाइन में कंपनियां कितनी आगे बढ़ चुकी हैं. दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार बेहद खूबसूरत है और आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होगा कि ये इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली कार है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


टायकान को पॉर्श की फैमिली डिजाइन पर तैयार किया गया है जिसका बूट शानदार इंवर्टेड एल-शेप फोर-पॉइंट एलईडी लाइट्स से लैस है. इसके अलावा यूनीक फ्लश डोर हैंडल्स, सेंसर आधारित चार्जिंग पोर्ट्स कार के दोनो साइड दिए गए हैं,

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार की झुकती हुई छत इसके पिछले हिस्से से मिलती है जहां एक लाइट पूरे पिछले हिस्से को घेरती नजर आती है. कार का कलर भी आपको खासा आकर्षित करता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


पॉर्श की कार है तो इसके केबिन में शानदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन मिलना तय है और तायकान इससे बिल्कुल भी अलग नहीं है. टायकान इलेक्ट्रिक सुपरकार के साथ वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो आप एक लग्जरी कार के साथ मिलने की उम्मीद करते हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


पैनोरमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ से ये सिलसिला शुरू होता है जो कार को खूब सारी जगह का एहसास देती है. इसके फ्री एसी आउटलेट्स भी प्लश लुक वाले हैं और कार के केबिन में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलता है. डैशबोर्ड के टॉप पर दिया गया क्रोनो पॉर्श की रेसिंग कारों की याद दिलाता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


पॉर्श टायकान में 16.8-इंच का मुड़ा हुआ इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो आज तक हमें किसी कार में देखने को नहीं मिला है. इसके अलावा कार के केबिन में 4 और स्क्रीन दिए गए हैं जिनमें एक सेंट्रल टनल पर, दो डैशबोर्ड पर और एक कार के पिछले हिस्से में दिया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वैसे तो टायकान में चार लोगों की बैठक व्यवस्था मिलती है, लेकिन रिक्वेस्ट पर इस कार को 5-सीटर में भी बदला जा सकता है. हालांकि ये कार 5-सीटर होने पर उतनी आरामदायक नहीं रह जाती, खासतौर पर पिछले यात्रियों के लिए. कार के साथ आपको बहुत सारा बूट स्पेस नहीं मिलता है, हालांकि इसके अगले हिस्से में इंजन नहीं लगा है जहां आप थोड़ा लगेज रख सकते हैं.