खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज हम सबसे किफायती स्कूटर C400 की बात करेंगे. इसे एक साल पहले मियामी के NMoto ने 'गोल्डन एज' कान्सेप्ट में पेश कर हलचल मचा दी थी. अब ये स्कूटर प्रोडक्शन में है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


NMoto के CEO एलेक्स निजनिक के अनुसार, गोल्डन एज ​​डिजाइन वापस आ गया है. स्कूटर का यह डिजाइन 1936 में ओ रे कोर्टनी द्वारा निर्मित प्रसिद्ध हेंडरसन का डिजाइन है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस स्कूटर का वजन कम रखने के लिए बॉडीवर्क पर कठोर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल (Carbon Fibre) किया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


यह स्कूटर लाइट बॉडी और प्रसिद्व BMW की 'किडनी ग्रिल' के साथ 144 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. इसकी स्पीड C400X से थोड़ा अधिक है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसमें 350cc, 34 bhp का इंजन दिया गया है. स्कूटर के बॉडी को सात टुकड़ों से बनाया गया है. एलेक्स कहते हैं कि इसमें 35 डिग्री का एंगल दिया गया है, जो नए हार्ले स्पोर्टस्टर एस (Harley Sportster S) लगभग एक डिग्री अधिक है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसके साथ ही स्कूटर में नया फ्रंट और रियर सबफ्रेम, नए टर्न सिग्नल हाउसिंग और एक एग्जॉस्ट सिस्टम रिलोकेशन किट भी दिया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूटर में ऑटोमेटिक नियंत्रण, 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ डैशबोर्ड और सीट के नीचे कैपेसिटिव स्टोरेज दिया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसमें एक सुविधाजनक सेंटर लॉकिंग सिस्टम (Center Locking System) मौजूद है, जिसे मुख्य इग्निशन के साथ शेयर किया गया है. अभी कंपनी स्कूटर के 100 यूनिट की योजना बना रही है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस स्कूटर में एक बाइक के सभी तरह के फीचर्स उपलब्ध हैं. इसमें कस्टम अपहोल्स्ट्री, एयर सस्पेंशन, एक क्रोम लगेज रैक और एलईडी अंडरबॉडी लाइटिंग भी दी गई है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वहीं, किट में रियर-व्यू मिरर, हेडलाइट और टर्न सिग्नल भी दिए जा सकते हैं. इसकी कीमत 9,900 डॉलर यानी की करीब साढ़े 7 लाख रुपये रखी गई है.