खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


KIA कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी कदम रखने जा रही है. ऐसी खबरें हैं कि KIA की पहली इलेक्ट्रिक कार को 2 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. खबरों कीं मानें तो इसकी बुकिंग भी 26 मई से शुरू होने जा रही है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस कार को नई LED हेड लाइटिंग के साथ टेलगेट पर चलने वाली एक पतली LED पट्टी और एक फॉक्स स्किड प्लेट के साथ पेश किया जाएगा.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस कार में चौड़े एयर डैम के ऊपर एक चिकना ग्रिल, 19 इंच के अलॉय व्हील्स और बूट-लिड की लंबाई पर चलने वाला एक लाइट बार देखने को मिलेगा.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Kia की इस अपकमिंग गाड़ी में EV6 में एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इंटरनेशनल लेवल पर इस कार का जो मॉडल उपलब्ध है, उसमें 12.3 इंच की दो स्क्रीन आती हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसमें एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए है तो दूसरी स्क्रीन इंट्रूमेंट क्लस्टर के काम आती है. जबकि इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर ही कई फंक्शन काम करने के लिए मिलते हैं. इस कार में वेंटिलेटेड सीट भी होंगी.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अपकमिंग KIA EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 77.4kWh का एक बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है. उम्मीद है कि इससे कार अच्छी बैटरी रेंज देगी.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


साथ ही आने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 321bhp की पीक पॉवर और 605Nm का पीक टॉर्क को संयुक्त तरीके से जेनरेट करने में सक्षम हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


एक बार में फुल चार्ज करने पर यह पैक 424 किमी की WTP रेंज देन में सक्षम है और Kia EV6 के लॉन्ग-रेंज वर्जन में पूरी तरह चार्ज बैटरी पैक पर 528kms कवर करने का दावा किया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


उम्मीद जताई जा रही है कि kia EV6 को भारत में 65 से 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया जा सकता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार निर्माता का कहना है कि देश में EV6 की केवल 100 इकाइयां ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. अब इसकी सही जानकारी इसके लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी.