खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वाहन निर्माता कंपनी किआ (Kia) ने अपने स्वदेशी बाजार कोरिया में अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस (Seltos) का फेसलिफ्ट वर्जन उतार दिया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस कार को कंपनी ने बुसान इंटरनेशनल ऑटो शो में पहली बार पेश किया था. इस नए फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 20.6m दक्षिण कोरियन वोन (KRW) बताई गई है, जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग ₹12.50 लाख रुपए है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


सेल्टोस के इस नए फेसलिफ्ट वर्जन में भारत में उपलब्ध सेल्टोस एसयूवी के मुकाबले बहुत अंतर हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


सेल्टोस के नए फेसलिफ्ट वर्जन के भारत में आने के समय की कोई जानकारी नहीं है. जबकि किआ बहुत जल्द नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


सेल्टोस के नए फेसलिफ्ट के ग्रेविटी वेरिएंट में फ्रंट बम्पर पर ऑक्स हॉर्न पैनल,18-इंच के अलॉय व्हील, रियरव्यू मिरर कवर जैसे कुछ बड़े बाहरी डिटेल्स दिए गए हैं, साथ ही एलईडी डीआरएल, ट्विन एलईडी हेडलाइट सिस्टम, लो-स्लंग ग्रिल जैसे सबसे ज्यादा अपडेट्स बाहरी डिजाइन में दिया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


नई कोरियाई-स्पेक सेल्टोस एसयूवी की चौड़ाई 1,800 mm, लंबाई 4,390 mm और ऊंचाई 1,600 mm है और इसका व्हीलबेस 2,630 mm का मिलता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


जबकि भारत में बिकने वाली सेल्टोस एसयूवी की लंबाई 4,315 mm है, जो कि कोरियाई स्पेक सेल्टोस से छोटी है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरिया में लॉन्च्ड सेल्टोस में बेहतर NVH लेवल के लिए 2-लेयर साउंडप्रूफ ग्लास, कोलिजन अवॉइडेंस असिस्टेंस, 360-डिग्री कैमरा, इंटेलिजेंट रिमोट पार्किंग सपोर्ट, एक साइड-व्यू कैमरा, एक नया गियर शिफ्ट नॉब और नए क्लाइमेट कंट्रोल वेंट्स दिए गए हैं जो भारत में बिकने वाली सेल्टोस से काफी अलग है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Kia Seltos का कोरियाई वर्जन दो इंजन के विकल्प में मिलता है. 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड, 1.6-लीटर पेट्रोल वाला पहला इंजन 198 हॉर्सपावर के अधिकतम पॉवर और 265 Nm के उच्चतम टॉर्क को उत्पन्न करने वाला है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वहीं इसका 1.6-लीटर वाला 4-सिलेंडर डीजल इंजन 136 hp की अधिकतम पॉवर और 320 Nm का उच्चतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. भारत में किआ सेल्टोस केवल पेट्रोल इंजन के दो वेरिएंट (1.5-लीटर और 1.4-लीटर) में ही उपलब्ध है.