खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


किआ इंडिया ने अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार EV6 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये रखी गई है. टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 64.95 लाख रुपये तक जाती है. जैसा की सबको उम्मीद थी, किआ ने लॉन्च से पहले ही भारत के लिए अलॉट हुई सभी 100 किआ EV6 बेच दी हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी ने देशभर के 12 मुख्य शहरों की 15 डीलरशिप पर 3 लाख रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू की थी जो पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर शुरू की गई थी. कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि भारतीय मार्केट के हिसाब से तैयार की जा रही.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


नई इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक लॉन्च किया जाएगा, इसके अलावा किआ और भी कई इलेक्ट्रिक वाहन देश में लॉन्च करेगी. बता दें कि किआ इंडिया को इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 बुकिंग्स मिली हैं जो तय 100 यूनिट के मुकाबले साढ़े 3 गुना ज्यादा है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


किआ EV6 के साथ 3 साल की वारंटी दी गई है, वहीं इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर तक वारंटी दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने EV6 पर 3 साल का 24 बाय 7 रोडसाइड असिस्टेंस भी दिया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी ने इस EV के साथ 10 से ज्यादा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) वाले फीचर्स दिए हैं जो इसे एक हाईटेक कार बनाते हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इन हाइटेक फीचर्स में फॉर्वर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


EV के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है और 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


सबसे दिलचस्प बात है कि फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. बता दें कि ज्यादा दमदार बैटरी की रेंजा 528 KM तक है और कम दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 400 KM तक माइलेज देती है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिजाइन की बात करें तो किआ EV6 LED DRLs Strips, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


फीचर्स की बात करें तो यहां पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन किआ EV6 के साथ मिले हैं.