खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


आखिरकार गुरुवार को भारतीय बाजार (Indian Market) में Hyundai Venue Facelift को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके साथ Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन की बिक्री शुरू हो जाएगी। नई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद लोकप्रिय कारों को टक्कर देने की तैयारी में है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस समय, Tata Nexon भारत में बिकने वाली सभी SUV में सबसे आगे है। इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 300, Kia Sonet, Toyota Urban Cruiser के साथ होगा।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


बता दें कि इस कार की कीमतों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन, आप इस गाड़ी को 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Venue facelift को कई नए अपडेट्स एक साथ लाया जाने वाला है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Hyundai ने इसके इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस कार में आपको 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। इनमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। इसका 1.5 लीटर इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वहीं, इसका पेट्रोल मोटर 1.0 लीटर Kappa टर्बो GDi यूनिट है जो 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके ट्रांसमिशन पे नजर डालें तो यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसके लुक्स की अगर बात की जाए तो Venue Facelift में कई नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस कार में आपको ड्यूल टोन फिनिश के साथ LED DRL और फोग लैम्प्स देखने को मिल जाते हैं। Venue के टेल लैम्प्स में LED एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। अगर इसके फ्रंट कीबात करें तो यह कार फ्रंट से पूरी तरह से बदली हुई दिखती है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Venue के फेसलिफ्ट वरिएंट में नया फ्रन्ट बंपर और पूरी तरह से अपडेटेड फ्रंट फेस भी दिया गया है। इस कार को Hyundai Tucson और Alcazar की तरह दिखाने के लिए इसमें पैरामीट्रिक ज्वेल थीम के साथ 3D क्रोम ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया गया है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Hyundai Venue Facelift के केबिन की बात की जाए तो इसमें ब्लैक और बीज कलर के ड्यूल टोन इंटीरियर्स दिए गए हैं। इससे केबिन को एक बिलकुल नया लुक दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


जो कि, Android Auto और Apple Carplay के सपोर्ट के साथ आती है। इस कार में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी दिए हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Hyundai Venue के कीमत की बात करें तो यह कार पहले से ज्यादा महंगी होने वाली है। इस कार की कीमत 7.11 लाख रुपये से लेकर 11.84 लाख के बीच होने की संभावना है।