खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) में नई होंडा सिटी ईःएचईवी (City e:HEV) पेश कर दी है. ये पहली बार है जब होंडा ने सिटी को पूरी तरह हाइब्रिड सिस्टम (Hybrid System) के साथ भारत में पेश किया है, ये सिस्टम पहले सिर्फ होंडा अकॉर्ड के साथ दिया गया था जो 2016 में पेश किया गया था.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


जहां स्टैंडर्ड होंडा सिटी को तीन वेरिएंट्स - वी, वीएक्स और जैडएक्स में बेची जा रही है, वहीं सिटी ईःएचईवी सिर्फ बेस वेरिएंट वी और टॉप मॉडल जैडएक्स में पेश किया गया है. इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने हाइब्रिड सिस्टम सिर्फ पांचवी जनरेशन सिटी के साथ उपलब्ध कराया है,

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वहीं प्रीमियम सेडान की चौथी जनरेशन अबतक केवल पेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है. भारत में कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सिआज से होगा जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


नई होंडा सिटी ईःएचईवी के साथ 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो इस बार लिथियम-आयन बैटरी पैक से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार का इंजन 124 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसमें से 127 एनएम टॉर्क कार के पेट्रोल इंजन से मिलता है. हाइब्रिड सिस्टम मिलने के बाद कार का माइलेज पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़ गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब नई सिटी ईःएचईवी 26.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है. ये आंकड़ा कार का वजन 110 किग्रा बढ़ने के बाद मिला है. कार को तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जो ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इन मोड्स को रोडरी नॉब से बदला जा सकता है जिसकी मदद से कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावर से भी चलाई जा सकती है. कार के सभी पहियों में अपडेटेड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगने से इसके बूट स्पेस में कुछ कमी आई है और होंडा सिटी ईःएचईवी में आपको 410 लीटर लगेज स्पेस मिलेगा, सिटी के स्टैंडर्ड मॉडल में ये बूट स्पेस बढ़कर 506 लीटर हो जाता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिखने में नई कार सामान्य सिटी जैसी ही है और इसके केबिन की डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि टेको मीटर की जगह अब नए हाइब्रिड मीटर ने ले ली है जिसमें इलेक्ट्रिक पावर पर चलने की जानकारी मिलती है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


यहां इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग भी कार को मिली है. सिटी ईःएचईवी सेफ्टी के मामले में भी बेहतर हुई है और अब इसके साथ लेन चेंज असिस्ट, पेडिस्ट्रियन अलर्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं.