खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना वायरस संक्रमण काल में आम लोगों के साथ-साथ उद्योग जगत तक को खासा नुकसान भुगतना पड़ रहा है, जिसे पूरा करने को हर कोई दिन रात एक किए हुए है। आटो जगत को भी बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है। ऑटो कंपनियां अब सेल बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स दे रही हैं, जिन्हें लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। बड़ी कंपनियों में शुमार हीरो एचएफ 100 को आप बहुत कम रुपये खर्च कर खरीद सकते हैं। इस बाइक की कीमत 55,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड हो जाने पर 67,544 रुपये हो जाती है। आप बहुत कम रुपये खर्च कर बाइक को घर ला सकते हैं। आप इस बाइक को मात्र 7,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदी जा सकती है। ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, बैंक आपको 60,544 रुपये का लोन देगा, जिस पर 9.7 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। बैंक से ये लोन अमाउंट मिलने के बाद आपको 7,000 रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और लोन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 1,945 रुपये की ईएमआई अगले 36 महीने तक भरनी होगी। हीरो मोटोकॉर्प का माइलेज को लेकर दावा है कि ये हीरो एचएफ 100 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। कंपनी का ये दावा ARAI द्वारा प्रमाणित है। इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस हीरो एचएफ 100 के दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर को जोड़ा गया है। हाल ही में फोन निर्माता कंपनी रेडमी ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका नाम रेडमी ए1 है। वहीं, अब इस फोन की सेल भी शुरू हो चुकी है। इसका मतलब कि अब भारतीय बाजार में रेडमी ए1 स्मार्टफोन को खरीदारी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। आइए Redmi A1 की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं। रेडमी A1 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 400nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ है। मीडियाटेक ने Helio A22 चिपसेट का पावर एफिसिएंट प्रोसेसर है। इसमें एक IMG PowerVR GPU भी दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। इसमें क्लिन एंड्रॉइड एक्सपीरिएंस दिया जाता है। फोन के बैक में 8MP AI डुअल कैमरा सेटअप है । फोन में 2GB LPDDR4X रैम + 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। रेडमी ए1 स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया था। हालांकि, सेल के दौरान इसे 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर कुल मिलाकर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है। भारत में रेडमी ए1 स्मार्टफोन को 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ इतनी कीमत पर पेश किया गया है। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट या अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं। एडवेंचर और लंबी राइड के लिए रॉयल एनफील्ड की बाइक लोगों की पहली पसंद है। रॉयल एनफील्ड की बाइक दमदार इंजन और रेट्रो लुक राइडर्स को प्रदान करती है। इस बीच रॉयल एनफील्ड को बाजार में टक्कर देने बाजार में Bajaj-Triumph आ रही है। यूरोपियन वाहन निर्माता कंपनी Triumph और भारतीय टू व्हीलर कंपनी बजाज मिलकर एक नई बाइक पर काम कर रहे हैं। यह बाइक 200cc की न्यू रेट्रो मोटरसाइकिल होगी और इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 200000 रूपये के आसपास होगी। जानकारी के मुताबिक Bajaj-Triumph बाइक डीलरशिप पर 2023 में बिकने के लिए उपलब्ध होगी। Bajaj-Triumph का मुकाबला होंडा, रॉयल एनफील्ड और जावा की बाइक से होगा। बजाज और यूरोपियन कंपनी triumph के बीच पार्टनरशिप के मुताबिक बजाज केवल बाइक का प्रोडक्शन करेगी जबकि triumph ब्रांड के नाम से यह बाजार में आएगी। नई बाइक के ब्रांड और प्रमोशन की पूरी जिम्मेदारी यूरोपियन कंपनी triumph पर होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियां 200cc बाइक के अलावा 750 सीसी तक की बाइक बाजार में लॉन्च करेंगे। हालांकि इसके विषय में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई। ओप्पो का अब एक और फोन सस्ता होने हो गया है. जी हां ओप्पो A15 अब और सस्ता हो गया है. और इसकी कीमत मैं 1500 रुपए की कटौती की गई है. यह फोन 2 मॉडल 4GB+62GB और 4GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं पैसे घटने के बाद अब फोन की कीमत 9,990 रुपए रह गई है. वहीं 128 जीबी वाले वाले मॉडल को ₹10499 में बेचा जा रहा है. बता दे ओप्पो A15 को दिसंबर 2021 में लांच किया गया था. यह स्मार्टफोन Mediatalk heli p35 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है. जिसमें 1600x720p रेजोल्यूशन है. और 60W का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इस फोन के पीछे की तरफ टिपल कैमरा है. आगे का कैमरा 30 मेगापिक्सल और 2MP माइक्रोसेंसर्स और 2MP डेपथ सेंसर अपर्चर शामिल है. फोन में कलर फीचर कैमरा मोड फ्लैशलाइट और टाइम मोड अलार्म सिस्टम जैसे सारे फीचर शामिल है. सेल्फी के लिए आपको A15s में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा. इस डिवाइस में 40110 एमएच की बैटरी है. वही ओप्पो A15 का डाइमेंशन 164×75.4×7.9 मिली मीटर और वजन 175 ग्राम है. यह फोन रेनबो सिल्वर डायनेमिक ब्लैक और वाइट कलर में मौजूद है. बता दें कि इस फोन को कंपनी ने 1500 रुपए इसकी कीमत में कटौती की है. अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि रियल मी ने अभी हाल ही में 6 सितंबर को अपना realme C33 नया मॉडल लॉन्च किया है. जिसमें 5000 एमएच की बैटरी और ड्यूल कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन की कीमत सिर्फ 12 हजार रूपए है। बता दें सितंबर को रियल मी ने अपने इयरबड्स और फोन को लॉन्च किया है. और साथ ही कई नई डिवाइस को लांच करने की घोषणा भी की गई है. इस हैंडसेट में पीछे की तरह 5000 एमएएच की बैटरी और 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप होने की पुष्टि की गई है. Realme c33 में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा. यह फोन सीएचडीआर एल्गोरिथ्म के साथ आएगा. इस फोन की बैटरी को बेहतर एफिशिएंसी देने के लिए इसमें अल्ट्रा सेविंग अल्ट्रा बैटरी सेविंग मोड भी दिया गया है. इसमें 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस नेटवर्क फिंगरप्रिंट सेंसर और सेफ्टी के लिए फेस लॉक के भी फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि यह फोन 8.3 मिमि होगा. इसका वज़न 187 ग्राम होगा Realme C33 को कम से कम तीन कलर ऑप्शन ब्लू ब्लैक और गोल्ड में लांच किया जाएगा. इन्हें आधिकारिक तौर पर सैंडी गोल्ड एक्वा ब्लू और नाइट सी कहां जा सकता है. रियल मी को C3 312 में तीन स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा यह 3GB+32GB, 4GB+64GB और 4GB+128 GB वैलेंट में उपलब्ध होगा.