खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


वर्तमान में पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें लोगों का बजट बिगाड़ कर रख देता है। ऐसे में देश की सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक की ओर हाथ आजमा रही हैं और EV को लोग हाथों हाथ खरीद भी रहे हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसी को देखते हुए देश की नामी टू-व्हीलर कंपनी हीरों बाजार में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल ले कर आई है इससे भी बड़ी बात यह है कि यह बाइक आपको पेट्रेल बाइक की रेंज में मिल सकती है। इसके लिए बस आपको हीरो की पुरानी हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीदनी पड़ेगी।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


बाजार में पुरानी प्रेट्रोल से चलने वाली स्प्लेंडर बाइक 10 से 15 हजार रूपए में आसानी से मिल सकती है। इस पुरी बीइक में इंजन जैसा भी हो उससे कोई मतलब नहीं है इसके बाद आप महज 37 हजार रूपए का इलेक्ट्रिक किट ले कर पेट्रोल की जगह इस इलेक्ट्रिक किट को अपने बाइक में फिट करालें।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस तरह से आपको यह बाइक सिर्फ 57 हजार रूपए में पड़ेगी और आरटीओ खर्च मिलाकर लगभग 59 या 60 हजार रुपए में मस्त इलेक्ट्रिक बाइक तैयार हो जाएगी।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


हम जिस हीरो स्प्लेंडर की बात कर रहे हैं वह कंपनी की बनी हुई नहीं है सेल्फ असेम्बल्ड बाइक कह सकते हैं। आपको बतादें स्प्लेंडर प्लस में फिट होने वाला इलेक्ट्रिक किट मुंबई की कंपनी GoGoA1 बना रही है जो सिर्फ हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक के लिए ही इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट तैयार कर रही है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी ऐसे किट और बड़े पैमाने पर बाजार में उतारने की तैयारी में है। खास बात यह है कि इस किट को आरटीओ ने भी अप्रूव कर दिया है। बैटरी खरीदने की बाध्यता नहीं है आप बैटरी कहीं से भी खरीद कते हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्पलेंडर को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करने के बाद लगाए गए कन्वर्जन किट को बाइक के हब मोटर से कनेक्ट किया जाता है। इसमें रीजनरेटिव कंट्रोलर, थ्रॉटल, ड्रम ब्रेक, बैटरी एसओसी, वायरिंग हार्नेस, यूनिवर्सल स्विच, कंट्रोलर बॉक्स, स्विंग आर्म, डीसी से डीसी कन्वर्टर और एक एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी लगाया गया है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


यदि मोटर और ओवरऑल पावर की बात करें तो इसमें फिट 2000W ब्रशलेस मोटर 63Nm टॉर्क जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक 75-80 kmph तक की स्पीड देती है। यदि आप पुरानी बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप bikedekho.com पर जा कर बाइक खरीद सकते हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


यदि आप भी पेट्रोल के खर्च से बचना चहते हैं तो स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को आप भी ट्राय कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने 72V 40Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की कीमत 55,606 रखी गई है। इस कीमत में 72V 10 amp चार्जर भी दिया जाएगा।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाने वाली कंपनी GoGoA1 बैटरी स्वैपिंग की भी सुविधा दे रही है, इसके लिए आप किराए पर बैटरी भी ले सकते हैं। इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के साथ इलेक्ट्रिक बाइक से करीब 151 किमी की रेंज ले सकते हैं। bikedekho.com का एक और पोर्टल है जो cardekho के नाम पर है।