खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
125cc वाला यामाहा ने अपना रेट्रो लुक के साथ नया स्कूटर लॉन्च किया है। तो आइए इस स्कूटर के सभी फीचर्स की विस्तार से बात करते है… Yamaha Scooter: यामाहा कंपनी ग्राहकों के लिए नया रेट्रो स्कूटर लेकर आयी है और ये स्कूटर 125 cc के साथ है और इस स्कूटर का नाम Fazzio है। इसकी फीचर्स की बात करें तो इसकी सभी फीचर्स फेसिनो 125 से मिलती है। Yamaha के इस Scooter में मोबाइल स्क्रीन जैसा स्पीडोमीटर भी दिया गया है। और पढ़िए – Electric Scooter: इस स्कूटर ने कन्याकुमारी से लेह तक सफर किया तय, खूबियां जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है’ ये Yamaha Scooter अभी थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, इस स्कूटर का डिजाइन बेहद दमदार है। इस स्कूटर में व्हाइट और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। ओल्ड-स्कूल डिजाइन के साथ कॉम्पैक्ट प्रपॉर्शन्ज और स्मार्टफोन के जैसी वर्टिकल स्क्रीन भी इसमे फिक्स की गई है। स्कूटर की गोल LED हेडलाइट है, जो इस स्कूटर को रेट्रो लुक देती है। Yamaha Fazzio Scooter: फैजियो को पावर देने के लिए इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 8.4bhp और 10.6Nm का आउटपुट देती है। यामाहा फेसिनो 125 की मोटर 8.04bhp और 10.3Nm