खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Maruti Suzuki Swift भारतीय बाजार की बजट सेगमेंट की बेस्ट फैमिली कार में से एक है। भारत मे इस कार का एक्सशोरूम प्राइस लगभग 5.5 लाख रुपये है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस कार में आपको सेफ्टी (safty) के साथ ही शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज हम आपको Maruti की यूजड कार वाली वेबसाइट TRUE VALUE के साथ ही कई अन्य वेबसाइट पर इसकी कीमत की जानकारी देंगे जहाँ पर आप इस कार को बहुत ही काम किमत में खरीद सकते हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Swift में 1298cc का 4 सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 87bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस कार का इंजन 5- स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ब्रेक की बात करे तो यह कार फ्रंट व्हील में वेंटिलटेड ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ आती है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस कार में पावर स्टीयरिंग (power steering), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (low fuel warning light), सेंट्रल लॉकिंग (central locking), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist) आटोमेटिक हेड लैम्प्स (Automatic head lamps) जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


TRUEVALUE वेबसाइट पर ऑफर्स: इस कार के 2010 डीजल वेरिएंट को आप TRUEVALUE वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके चौथे मालिक ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार को आप ₹90,000 में खरीद सकते हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


CARDEKHO वेबसाइट पर ऑफर्स: Swift कार को CARDEKHO वेबसाइट से खरीद सकते है जहाँ इसके 2007 पेट्रोल इंजन को बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। यह सेकेंड ओनर कार है जो 74,000km तक चल चुकी है। यह कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। आप इसे ₹1.10 लाख में खरीद सकते हैं।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


DROOM वेबसाइट पर ऑफर्स: Swift कार के 2005 पेट्रोल मॉडल को अपने चौथे मालिक के द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह कार 20.4kmpl का माइलेज देती है। इस मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कार को 2,18,966km तक चलाया गया है। इसकी इस वेबसाइड पर किमत ₹65,000 रखी गई है।

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


CARWALE वेबसाइट पर ऑफर्स: 2007 पेट्रोल मॉडल Swift को अपने पहले ओनर द्वारा CARWALE वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। यह कार 1,00,000km तक चली है। ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। आप इस कार को ₹65,000 में घर ले जा सकते हैं।