खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


बजाज ऑटो ने खामोशी से भारत में नए रंग वाली पल्सर 250 लॉन्च कर दी है. हालिया लॉन्च बाइक की नई पेंट स्कीम का नाम केरेबियन ब्लू और ये नया रंग पल्सर 250 और पल्सर F250 दोनों बाइक्स के लिए पेश किया गया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी ने नए मॉडल को नया रंग देने के बदले इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


जहां बजाज पल्सर F250 केरेबियन ब्लू की एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है, वहीं पल्सर N250 केरेबियन ब्लू की कीमत 1,43,680 रुपये है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


बजाज ने नई पल्सर N250 के हेडलाइट काउल और पल्सर F250 की फेयरिंग के अलावा दोनों बाइक्स के सभी बॉडी पैनल्स नीले रंग में दिए हैं, इनमें फ्रंट फेंडर, इंजन काउल, फ्यूल टैंक और रियर पैनल शामिल हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसके अलावा कंपनी ने इसी नीले रंग से मेल खाती स्ट्राइप्स बाइक के अलॉय व्हील्स पर दी है. कुल मिलाकर कंपनी ने दोनों बाइक्स के 2022 मॉडल में जो बदलाव किया है वो सिर्फ कलर स्कीम तक ही सीमित है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


बजाज पल्सर F250 और N250 के साथ पहले जैसा 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 24.1 बीएचपी ताकत और 21.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया है. नई बजाज पल्सर 250 के साथ कंपनी ने कुछ जोरदार फीचर्स दिए हैं जिनमें पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इसी अपडेटे के साथ कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि पल्सर 250 भारत की सबसे तेजी से बिकने वाली क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल बन गई है जिसकी 10,000 यूनिट कंपनी ने बेच ली हैं.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


ये आंकड़ा बजाज ने बाइक लॉन्च होने के महज 6 महीने में हासिल कर लिया है. पल्सर के बाद कंपनी अब भारतीय मार्केट में अपने बाइक लाइन-अप को मजबूत करने का प्लान लेकर चल रही है.

खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


आने वाले कुछ समय में कंपनी कई नई बाइक्स देश में लॉन्च करने वाली है.