हर साल 22 अप्रैल के दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इसे केवल पृथ्वी दिवस के नाम से भी जाना जाता है.

पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें.

हर साल पृथ्वी दिवस मनाने के लिए खास थीम चुनी जाती है. इस साल पृथ्वी दिवस की थीम है- 'आवर पावर, आवर अर्थ' (Our Planet, Our Earth).

इस थीम को मनाने का मकसद लोगों, संगठनों और देशों की सरकार को क्षय होने वाले ऊर्जा स्त्रोतों को दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्त्रोतों में बदलना और एक टिकाउ भविष्य की नींव रखने के लिए प्रेरित करना है.

पहली बार दुनिया ने 22 अप्रैल, 1970 में पृथ्वी दिवस मनाया था. पृथ्वी दिवस को मनाने की शुरूआत का श्रेय अमेरिकी राजनेता और पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर जेलार्ड नेल्सन को जाता है.

click here to new story