अरबाज खान की दूसरी पत्नी क्यों पहुंची मैटरनिटी क्लीनिक?

अरबाज खान और शूरा खान को मुंबई के अस्पताल में देखा गया, जिससे अफवाहें उड़ीं कि वो जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं.

सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान को लेकर खबरें थीं कि दोनों के घर जल्द किलकारिया गूंजने वाली हैं.

हालांकि, न तो अरबाज और न ही शूरा ने इस खबर की पुष्टि की है, क्योंकि वे किसी मैटरनिटी क्लीनिक नहीं गए थे.

लेकिन आपको बता दें कि अरबाज और शूरा किसी मैटरनिटी क्लीनिक नहीं गए थे, बल्कि वे डॉ. राकेश सिन्हा के वुमेन हॉस्पिटल, फाइब्रॉइड क्लिनिक गए थे.

आपको बता दें कि अरबाज और शूरा ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद निजी समारोह में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी.

शादी के बाद से दोनों एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार दिखाते नजर आते हैं.

कॉफी शॉप में मिलते थे अरबाज और शूरा

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने शूरा खान के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी.

उन्होंने कहा था कि लोग उनकी दूसरी शादी के बारे में जानकर काफी हैरान रह गए.

कॉफी शॉप में मिलते थे अरबाज और शूरा

click here to new story