कौन है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी

मुंबई में रहता है सबसे अमीर भिखारी भरत

भरत का मुंबई-पुणे में हैं आलीशान घर, ठाणे की दुकानों से आता है किराया

भरत जैन की नेटवर्थ 10 लाख डॉलर यानी 8.50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है

भरत जैन की ठाणे वाली दोनों दुकानों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती है

उसने 50 साल भीख मांगकर लाखों रुपये जमा कर लिए हैं

परिवार वालों के लाख मना करने के बावजूद भरत जैन ने भीख मांगना जारी रखा हुआ है

भरत जैन के परिवार में पत्‍नी, दो बेटे, एक भाई और पिता हैं

भरत जैन हर महीने भीख मांग कर 75 हजार रुपये तक कमा लेता है यानी उसकी हर दिन की औसत कमाई 2,500 रुपये है. वहीं, उसकी सालाना आय 9 लाख रुपये है

click here to new story