ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक न्यूरोलॉजिकल (तंत्रिका तंत्र से जुड़ी) बीमारी है, जिसमें चेहरे की ट्राइजेमिनल नस (Trigeminal nerve) प्रभावित होती है.

यह नस हमारे चेहरे की संवेदनाओं को दिमाग तक पहुंचाने का काम करती है. इस बीमारी में चेहरे पर अचानक, तीव्र और झटकेदार दर्द होता है, जो कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक रह सकता है.

WHO के मुताबिक, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को "Suicide disease" भी कहा जाता है क्योंकि इसके दर्द को सहना बेहद कठिन होता है.

कई मरीज मानसिक रूप से टूट जाते हैं. हालांकि सलमान खान ने इसका सामना बहुत साहस के साथ किया और अपने करियर को भी थमने नहीं दिया.

इस बीमारी के लक्षण... चेहरे के एक हिस्से में झटके जैसे दर्द

हल्का स्पर्श या ब्रश करने से दर्द शुरू होना

दर्द का अचानक आना और चले जाना

कुछ मामलों में चेहरे की मांसपेशियों में ऐंठन

click here to new story