आज मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि: आज भी पसंद किए जाते हैं मोहम्मद रफी के ये गाने

मोहम्मद रफी का नाम भारतीय संगीत की दुनिया के जाने माने गायक थे. उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में 24 दिसंबर 1924 में हुआ था.

तुमसा नहीं देखा: साल 1957 में आई फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' का यह टाइटल सॉन्ग काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था. फिल्म का संगीत ओपी नैयर ने तैयार किया था.

यूं तो मोहम्मद रफी ने हजारों हिट गाने गाए हैं, लेकिन आज हम आपको उनके कुछ सदाबाहर गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर लोगों की जुबां पर आ ही जाते हैं.

तेरी गलियों में न रखेंगे कदम: फिल्म हवस साल 1974 में रिलीज हुई थी. रफी साहब की आवाज में तेरी गलियों में न रखेंगे कदम प्यार में आशिकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था.

ओ मेरी महबूबा: फिल्म धर्म-वीर में धर्मेंद्र और जितेंद्र की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. रफी का गाया गाना ओ मेरी महबूबा ने लोगों पर गजब का जादू चलाया था.

तू इस तरह से: साल 1980 में आई फिल्म 'आप तो ऐसे न थे' के गाने लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे. उन्हीं गानों में से एक 'तू इस तरह' गाना भी था। इस गाने को रफी ने बेहद खास अंदाज में गाया था.

इनके अलावा मोहम्मद रफी के गाए गाने दिल के झरोखे में, चाहूंगा मैं तुझे शाम सवेरे, पुकारता चला हूं मैं, छू लेने दो नाजुक होंठों को, खोया खोया चांद, कौन है जो सपनो में आया, सर जो तेरा चकराए जैसे गाने भी काफी ज्यादा मशहूर हुए.

अपने गाए गानों से उन्होंने करोड़ों संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई. उनके गाने इतने वर्षों के बाद आज के समय में भी लोग सुनना पसंद करते हैं.

Channel swimmer Elvis Ali Hazarika और उनका परिवार मुसलमानों के साथ-साथ हिंदुओं के हर धार्मिक त्योहार को मनाते हैं।

click here to new story