एक्ट्रेस जो नाम से थी मुस्लिम और धर्म से थी हिंदू

सेलिब्रिटीज के बारे में फैंस जानना चाहते हैं इसलिए पॉडकास्ट इंटरव्यू आज के दौर का बेस्ट विकल्प है. लेकिन एक दौर था जब सेलिब्रिटीज का वन टू वन इंटरव्यू डायरेक्ट लिया जाता था.

वो होस्ट जो सभी सेलिब्रिटीज की चहेती भी थीं. उस बेमिसाल पर्सनैलिटी का नाम तबस्सुम था जो आज हमारे बीच नहीं हैं.

9 जुलाई यानी आज तबस्सुम को 80वीं बर्थ एनिवर्सरी है

बेबी तबस्सुम के तौर पर उन्होंने ढेरों फिल्में कीं और उसके बाद भी कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन तबस्सुम ज्यादा अपने इंटरव्यूज को लेकर फेमस हुईं, इसके अलावा वो लतीफे सुनाने के लिए भी जानी जाती थीं.

9 जुलाई 1944 को मुंबई में किरण बाला का जन्म हुआ जिसके पिता हिंदू अयोध्यानाथ सचदेव थे और मां मुस्लिम अस्गरी बेगम था. अयोध्यानाथ भारतीय फ्रीडम फाइटर थे, वहीं इनकी मां अस्गरी बेगम भी फ्रीडम फाइटर थीं, इसके साथ वो लेखक और जर्नलिस्ट भी थीं.

तबस्सुम ने विजय गोविल के साथ शादी की थी जो टीवी एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई थे. अरुण गोविल को आपने फेमस सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का रोल प्ले करते देखा होगा.

तबस्सुम ने साल 1947 में आई फिल्म मेरा सुहाग में नरगिस के बचपन का रोल प्ले किया था तब तबस्सुम महज 4 साल की थीं. इसके बाद उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्में कीं.

बड़े होने पर भी तबस्सुम ने 'दीदार', 'जोगन', 'बहार', 'बड़ी बहन', 'संग्राम', 'अफसाना' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. साल 1972 में तबस्सुम का शो फूल खिले गुलशन-गुलशन आता था जिसमें वो एंकर थीं और दूरदर्शन पर ये शो काफी चला था.

तबस्सुम को ज्यादातर एक्टर्स छोटी बहन मानते थे जिनमें राजेश खन्ना, सुनील दत्त, राज कपूर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. वहीं दिग्गज फिल्ममेकर बी आर चोपड़ा उन्हें बेटी मानते थे.

तबस्सुम ने लगभग सभी सितारों का इंटरव्यू लिया है और कुछ साल पहले उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 'तबस्सुम टॉकीज' शुरू किया था जिसे अब उनके बेटे चलाते हैं.

click here to new story