पंजाब के रोपड़ जिले से ताल्लुक रखने वाले महज़ 6 साल 9 महीने के तेगबीर सिंह ने वह कर दिखाया है, जो बड़े-बड़े प्रशिक्षित पर्वतारोहियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती होता है.

तेगबीर ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (ऊंचाई: 5,642 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर न केवल अपने परिवार और राज्य का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.

खास बात यह है कि वह इस चोटी को फतह करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं. माउंट एल्ब्रस रूस में स्थित है और इसे यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माना जाता है.

तेगबीर सिंह की यह सफलता न केवल उनके साहस की मिसाल है, बल्कि यह उन तमाम बच्चों के लिए प्रेरणा है जो कम उम्र में भी बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं.

तेगबीर की इस कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता और प्रशिक्षकों का भी बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने न सिर्फ उन्हें प्रोत्साहित किया, बल्कि इस चढ़ाई के लिए आवश्यक ट्रेनिंग और मानसिक समर्थन भी दिया.

click here to new story