सुहाना खान का आज 24वां बर्थडे, स्टार किड्स में सबसे ज्यादा रईस
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज 22 मई को 24 साल की हो गई हैं. सुहान खान का जन्म 22 मई को 2000 में हुआ था.
सुहाना खान स्टार किड्स में सबसे ज्यादा रईस
सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं
सुहाना के पास ब्रांड न्यू कार, कपड़े, बैग, सैंडल का भरमार कलेक्शन है
सुहान खान के कार कलेक्शन में रेंज रोवर और लैंबोर्गिनी शामिल है.
सुहाना खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है.
सुहान खान की बेस्टी और स्टार किड्स, शनाया कपूर, नव्या नंदा और अनन्या पांडे हैं, जो सुहाना खान से हर मामले में काफी पीछे हैं.
सुहाना खान का खुद का न्यूयॉर्क में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. गौरतलब है कि सुहाना ने मुंबई के अलीबाग में एक फार्मलैंड खरीदा है, जिसकी कीमत 35 करोड़ के आसपास है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म कर चुकीं सुहाना खान की नेटवर्थ 15 के आसपास है.