दोनों की मुलाक़ात स्कूल में हुई थी, और तब से साथ हैं.
गौरी ने शाहरुख के संघर्ष के दिनों में उन्हें समझा और हर मोड़ पर उनका साथ दिया.
शाहरुख ने हमेशा गौरी को अपनी ताकत और प्रेरणा बताया है.
कैमरे से दूर रहते हुए भी गौरी उनकी जिंदगी में बेहद अहम भूमिका निभाती हैं.
उनकी जोड़ी में प्यार, दोस्ती, सम्मान और स्थिरता साफ झलकती है.