शादी के 8 साल बाद सागरिका-जहीर बनें पेरेंट्स, कपल ने लाडले की पहली तस्वीर की शेयर

क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटगे ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.

उन्होंने अपने बच्चे का नाम फतेहसिंह खान रखा है.

इस जोड़े ने बुधवार को एक Insta पोस्ट शेयर कर बच्चे के आगमन की घोषणा की.

पोस्ट में जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई.

2017 में की थी सागरिका और जहीर ने शादी.

जिसमें मेहंदी फंक्शन और एक ग्रैंड रिसेप्शन शामिल था

दोनों की शादी में खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की थी.

click here to new story