महिलाओं के लिए बनाया गया पिंक बूथ

पूर्व चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने भारत में पहली बार पिंक बूथ की शुरुआत की थी

साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इसकी पहली बार इस्तेमाल किया गया था

पिंक बूथ को महिला सशक्‍तीकरण से जोड़ा जाता है

देखें कैसा दिखता है अनोखा मतदान केंद्र

महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और उनकी भागीदारी को बढ़ाने के लिए पिंक बूथ बनाने की पहल की गई थी

चुनाव और मतदान को लेकर महिलाओं का उतसाह बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों को गुलाबी रंग में रगा जाता है

पिंक बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं होती हैं

पोलिंग बूथ को पिंक कलर में सजाया गया है. यहां दीवारे पिंक कलर से रंगी गई हैं और यहां पिंक कलर के बलून, पर्दे लगाए गए हैं और टेबल पर भी पिंक कलर का ही कपड़ा बिछाया गया है.

click here to new story