व्हाइट हाउस में मेहमानों को परोसी गई पानी पुरी

व्हाइट हाउस में बजाया गया सारे जहां से अच्छा

हाल में सोमवार को ह्वाइट हाउस में आयोजित समारोहों के मेन्यू में भारत का लोकप्रिय ‘स्ट्रीट फूड’ गोलगप्पा लगातार जगह पा रहा है जिसे पानीपूरी या पुचका भी कहा जाता है. पिछले साल कई मौकों पर इसे मेन्यू में शामिल किया गया.

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने व्हाइट हाउस के अंदर की झलकियां साझा कीं, जिसमें अमेरिका में अल्पसंख्यक समुदायों और उनके जीवन के उत्सव का शानदार प्रदर्शन दिखाया गया.

व्हाइट हाउस की कार्यकारी शेफ क्रिस्टेटा कॉमरफोर्ड ने कहा, हां हमने व्हाइट हाउस में सब कुछ खुद बनाया है

समोसा भी है ह्वाइट हाउस का पसंदीदा व्यंजन

अब ह्वाइट हाउस के डिनर पार्टियों में देखा जाने लगा है गोलगप्पा

सोमवार को एएएनएचपीआई विरासत माह का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा रोज गार्डन में आयोजित किए गए समारोह में मेहमानों को गोलगप्पा भी खिलाया गया.

ह्वाइट हाउस के मेहमानों को काफी पसंद आ रहे हैं गोलगप्पे

ह्वाइट हाउस के मेनू में शामिल हुए गोलगप्पे, इसे पानी पुरी या पुचका भी कहते हैं

सीमा पर नई चुनौतियों का सामना करने के लिए 599 Trainees पास हो रहे हैं

click here to new story