लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी , ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय सेना में सोफिया की एंट्री 1999 में हुई.

वर्ष 2006 में सोफ‍िया ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी.

वह 2010 से शांति स्थापना अभियानों से जुड़ी रही हैं.

उनके भाई और पिता ताज मोहम्मद कुरैशी वडोदरा के तंदलजा इलाके में रहते हैं

भारतीय दल में कुल 40 सदस्य थे. उस समय वह भारतीय सेना की सिग्नल कोर की अधिकारी थीं.

पंजाब सीमा पर ऑपरेशन पराक्रम में सेवा के लिए उन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C)का प्रशंसा पत्र भी मिल चुका है.

सोफिया ने 2016 में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय दल की अगुवाई की.

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पीएचडी और शिक्षण करियर छोड़ा

कर्नल कुरैशी युवा भारतीयों के लिए एक आदर्श बन गई हैं.

कर्नल कुरैशी वर्तमान में उत्तर प्रदेश में तैनात हैं,

click here to new story